बाल मेला में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा

सोलह सीआरसी के चयनित छात्रों ने लिया भाग चयनित छात्र जिला स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल संवाददाता. कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय के बालक मध्य विद्यालय में बुधवार को प्रखंड स्तरीय बाल मेला का आयोजन किया गया. जिसमें सोलह सीआरसी के द्वारा चयनित स्कूली छात्रों ने भाग लिया. बाल मेला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी, बीडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 9:02 PM

सोलह सीआरसी के चयनित छात्रों ने लिया भाग चयनित छात्र जिला स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल संवाददाता. कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय के बालक मध्य विद्यालय में बुधवार को प्रखंड स्तरीय बाल मेला का आयोजन किया गया. जिसमें सोलह सीआरसी के द्वारा चयनित स्कूली छात्रों ने भाग लिया. बाल मेला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी, बीडीओ दृष्टि पाठक, बीइओ मीरा कुमारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया. खेल प्रतियोगिता में सौ मीटर लंबी दौड़ में बालक वर्ग में साहजाद अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि दूसरा स्थान धनेश्वर कुमार और अभिनंदन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग में असमीना खातून को प्रथम और ब्यूटी कुमारी को दूसरा तथा संध्या कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बाल मेला में पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें सत्यप्रकाश पांडेय को पहला स्थान बेहतर पेंटिंग प्रदर्शन करने पर मिला. जबकि अलमान अंसारी को दूसरा और आनंद कुमारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. संगीत प्रतियोगिता में पूजा श्रीवास्तव बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं आस्था कुमारी को दूसरा तथा निशा कुमारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. इस प्रकार बाल मेला में कबड्उी, नाटक, क्विज आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राएं अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगी. इस मौके पर भूनेश्वर शुक्ला, बीआरसी ओंमकार नाथ द्विवेदी, यूगुल किशोर, सीआरसीसी तारकेश्वर प्रसाद, मनोज सिंहख् सुमित मिश्रा, अनिल सिंह, प्रदीप मिश्रा, सोहराब अली, जमादार अंसारी रवींद्र पांडेय आदि मौजूद रहे. वहीं बाल मेला में मंच का संचालक सीआरसीसी विनय कुमार ने की.

Next Article

Exit mobile version