महिला को जिंदा जलाया

कुचायकोट : ढोढवलियां में मानवता, रिश्ते-नाते को तार-तार करते हुए महिला को इसके पति और परिजनों ने मिल कर जिंदा जला कर हत्या कर दी. हत्या की खबर पड़ोसियों ने पुलिस को दी. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने जले हुए शव को बरामद किया तथा तत्काल पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

कुचायकोट : ढोढवलियां में मानवता, रिश्ते-नाते को तार-तार करते हुए महिला को इसके पति और परिजनों ने मिल कर जिंदा जला कर हत्या कर दी. हत्या की खबर पड़ोसियों ने पुलिस को दी. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने जले हुए शव को बरामद किया तथा तत्काल पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

अन्य परिजन घर छोड़ कर फरार हो गये है. पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है. घटना को लेकर ग्रामीण काफी मर्माहत हैं. ग्रामीण अपनी जबान खोलना नहीं चाह रहे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के ढोढवलिया गांव के हसमुदीन अंसारी की शादी फुलवरीया थाना क्षेत्र के देवान परसा गांव के सगीर आलम की बहन जोहरा खातून के साथ हुई थी.

शादी के बाद अपने पति के संबंधों को लेकर जोहरा बार-बार विरोध करती थी. बीती रात 11.30 बजे गांव के सभी लोग अपने-अपने घर में सोये हुए थे, तभी अचानक चीखने की आवाज आयी. लोग जब पहुंचे तो उसे खाट में बांध कर न सिर्फ पहले पिटाई की गयी थी, बल्कि केरोसिन उड़ेल कर आग लगा दी गयी.

महिला चीखती चिल्लाती रह गयी कोई बचाने तक नहीं आया.पड़ोसियों की खबर पर तत्काल पुलिस पहुंची और घटना स्थल से पति हसमुदीन अंसारी तथा उसके भतीजा अजीबा अली को गिरफ्तार कर लिया. उधर परिजन फरार हो गये. मृत महिला के भाई सगीर आलम ने कुचायकोट थाने में पहुंच कर अपने बहनोई समेत पांच लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से सघन पूछताछ में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version