किसानों के बीच बंटी डीजल अनुदान राशि
महम्मदपुर : महम्मदपुर के काशी टेंगराही पंचायत भवन पर गुरुवार को कैंप आयोजित कर किसानों के बीच डीजल अनुदान की राशि का वितरण किया गया. पंचायत सचिव कृष्णा राम ने बताया कि गन्ना की राशि के दो लाख 91 हजार तथा धान पटवन करने के लिए 89 हजार की राशि पंचायत को आवंटन की गयी […]
महम्मदपुर : महम्मदपुर के काशी टेंगराही पंचायत भवन पर गुरुवार को कैंप आयोजित कर किसानों के बीच डीजल अनुदान की राशि का वितरण किया गया. पंचायत सचिव कृष्णा राम ने बताया कि गन्ना की राशि के दो लाख 91 हजार तथा धान पटवन करने के लिए 89 हजार की राशि पंचायत को आवंटन की गयी है. कैंप में मुख्य रूप से मुखिया सुनीता देवी, उप सरपंच मोहन महतो, किसान सलाहकार शिवजीत साहनी आदि मौजूद रहे.