छात्रवृति व पोशाक की राशि वितरित करने का आदेश
पंचदेवरी. विभाग के आदेश के आलोक में प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में 22-30 दिसंबर तक छात्रवृति एवं पोशाक की राशि हर हाल में वितरित कर देनी है. गुरुवार को कुइसां भठवां बीआरसी भवन में आयोजित गुरुगोष्ठी में सभी प्रधान शिक्षकों को यह निर्देश दिया गया. इसके लिए अलग -अलग पंचायतों के लिए […]
पंचदेवरी. विभाग के आदेश के आलोक में प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में 22-30 दिसंबर तक छात्रवृति एवं पोशाक की राशि हर हाल में वितरित कर देनी है. गुरुवार को कुइसां भठवां बीआरसी भवन में आयोजित गुरुगोष्ठी में सभी प्रधान शिक्षकों को यह निर्देश दिया गया. इसके लिए अलग -अलग पंचायतों के लिए अलग -अलग तिथि निर्धारित की गयी है. महुंववा व भगवानपुर में 22 व 24 दिसंबर को, कुइसां व मझवलिया में 23 व 26 दिसंबर को, सेमरिया व मगहिया में 24 व 27 दिसंबर को खालगांव व बनकटिया में 26 व 29 दिसंबर को तथा सिकटिया में 27 व 30 दिसंबर को राशि वितरित की जायेगी. इस मौके पर बीआरसी वीरेंद्र सिंह, अजय मिश्र, विजय शुक्ल, सतीश कुमार द्विवेदी, अवधेश यादव, दीपक मिश्र सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.