आधार कार्ड में अवैध वसूली पर छापेमारी
हथुआ. हथुआ प्रखंड में आधार कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. हथुआ, सेमरांव, सबेया आदि जगहों पर सेंटर खोल कर आधार कार्ड के फॉर्म तथा बनवाने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत स्थानीय लाभुकों ने डीएम से की. डीएम ने मामले को गंभीरता को लेते हुए डीसीएलआर नुरूल एन […]
हथुआ. हथुआ प्रखंड में आधार कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. हथुआ, सेमरांव, सबेया आदि जगहों पर सेंटर खोल कर आधार कार्ड के फॉर्म तथा बनवाने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत स्थानीय लाभुकों ने डीएम से की. डीएम ने मामले को गंभीरता को लेते हुए डीसीएलआर नुरूल एन को जांच का जिम्मा सौंपा. डीसीएलआर ने जांच के क्रम में आधार कार्ड के फॉर्म पर अवैध वसूली करते कांधगोपी के सत्येंद्र शर्मा को रंगे हाथ पकड़ा. पूछताछ के दौरान उसने फॉर्म के नाम पर अवैध वसूली की बात स्वीकार की. चेतावनी देते हुए डीसीएलआर ने बांड कर उसे छोड़ दिया.