कार्यपालक पदाधिकारी मीरगंज ने हटने की इच्छा जतायी
संवाददाता, मीरगंजनगर पंचायत मीरगंज में कार्यपालक पदाधिकारी का कार्य देख रहे हथुआ डीसीएलआर नुरूल एन ने यहा से विमुक्त करने का जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया है. जिला पदाधिकारी को दिये गये आवेदन में उन्होंने अपने पैतृक मूल पद पर जाने की इच्छा जतायी है. हालांकि अपने आवेदन में उन्होंने इसका कारण कार्यों की अधिकता […]
संवाददाता, मीरगंजनगर पंचायत मीरगंज में कार्यपालक पदाधिकारी का कार्य देख रहे हथुआ डीसीएलआर नुरूल एन ने यहा से विमुक्त करने का जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया है. जिला पदाधिकारी को दिये गये आवेदन में उन्होंने अपने पैतृक मूल पद पर जाने की इच्छा जतायी है. हालांकि अपने आवेदन में उन्होंने इसका कारण कार्यों की अधिकता बताया है. पर ऐसा समझा जाता है कि नगर पंचायत के गतिविधियों से त्रस्त होकर यह कदम उठाया है.