याद किये गये का० विनोद मिश्र
गोपालगंज. भाकपा माले के दिवांगत नेता का० विनोद मिश्र को माले कार्यकर्ताओं ने याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया. वही दो मिनट की मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. वही पूरे जिले भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने 16 वीं वर्षी भी मनायी. जिले के विजयीपुर, भोर, कटेया, कुचायकोट, सासामुसा, फुलवरिया, हथुआ में वर्षी […]
गोपालगंज. भाकपा माले के दिवांगत नेता का० विनोद मिश्र को माले कार्यकर्ताओं ने याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया. वही दो मिनट की मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. वही पूरे जिले भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने 16 वीं वर्षी भी मनायी. जिले के विजयीपुर, भोर, कटेया, कुचायकोट, सासामुसा, फुलवरिया, हथुआ में वर्षी मनायी गयी. इस मौके पर सुबास पटेल, जितेंद्र पासवान, श्रीराम कुशवाहा, रामनरेश राम, रमेश बैठा, रामऔतार कुशवाहा, सुनील चौहान, जयप्रकाश यादव, नारद प्रसाद आदि मौजूद थे.