डीएम के दरबार में 122 फरियादी आये

गोपालगंज. हुजूर! भूमि पर नहीं मिल रही कब्जा विजयीपुर प्रखंड से आये फरियादी महंथ सुभद्रा दास ने डीएम से फरियाद सुनाते हुए कहा कि भूमि पर पास – पड़ोस के लोग ही कब्जा नहीं होने दे रहे हंै. इस मामले की जांच का आदेश डीएम ने हथुआ के अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद को दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 9:01 PM

गोपालगंज. हुजूर! भूमि पर नहीं मिल रही कब्जा विजयीपुर प्रखंड से आये फरियादी महंथ सुभद्रा दास ने डीएम से फरियाद सुनाते हुए कहा कि भूमि पर पास – पड़ोस के लोग ही कब्जा नहीं होने दे रहे हंै. इस मामले की जांच का आदेश डीएम ने हथुआ के अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद को दिया. वहीं, हथुआ की फरियादी मतिसरा देवी ने राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत की. लालमुनी देवी ने पति के द्वारा प्रताडि़त किये जाने एवं खर्च नहीं दिये जाने की शिकायत की. सुबास मांझी ने असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट करने की शिकायत की. जनता दरबार में कुल 122 मामले आये. इसमें डीडीसी सुनील कुमार, एडीएम हेमंत नाथ देव, जयनारायण झा, एसडीसी राधाकांत, शंकर शरण , आदित्य कुमार पियुष, मो वासीम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version