सेमीफाइनल में पहुंची लाइन बाजार क्रिकेट टीम
गोपालगंज. कुचायकोट प्रखंड के करवतही खेल मैदान में हुए क्रिकेट लीग में लाइन बाजार की टीम ने सवनहीपट्टी को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनायी. विदित हो कि सवनही ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 60 रन बनाये. वहीं, लाइन बाजार की टीम ने इस लक्ष्य को केवल पांच […]
गोपालगंज. कुचायकोट प्रखंड के करवतही खेल मैदान में हुए क्रिकेट लीग में लाइन बाजार की टीम ने सवनहीपट्टी को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनायी. विदित हो कि सवनही ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 60 रन बनाये. वहीं, लाइन बाजार की टीम ने इस लक्ष्य को केवल पांच ओवर में प्राप्त कर जीत हासिल कर ली. लाइन बाजार के हैप्पी को 12 गेंद में 38 रन बनाने व तीन ओवर में आठ रन देकर दो विकेट लेने पर उन्हें सुधीर कुमार तिवारी द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.