मानव रहित समपार फाटकों पर हादसों को रोकने के लिए बन रहीं योजनाएंक्रॉसिंग पार करने के पहले ही मोबाइल पर आ जायेगा एलर्ट का मैसेज गोपालगंज. मानव रहित समपार फाटकों (अनमैंड क्रॉसिंग) पर हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नयी योजनाएं बन रही हैं. गेट यात्री की तैनाती के बाद अब एसएमएस के जरिये यात्रियों को सतर्क करने पर विचार चल रहा है. सब कुछ ठीक रहा, तो जल्द ही क्रॉसिंग पार करने के पहले ही लोगों के मोबाइल पर एलर्ट का मैसेज आ जाएगा.इस महत्वाकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए ग्लोबल पोजिशिनंग सिस्टम और ग्लोबल इन्फॉर्मेशन सिस्टम का उपयोग किया जायेगा. यह तकनीक लोगों को 500 मीटर पहले ही सतर्क कर देगी. इसके लिए रेलवे मंत्रालय ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है. सेंट्रल रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) भी इस पर काम कर रहा है. इसके लिए अन्य संस्थानों से भी संपर्क साधा जा रहा है. विभागीय सूत्रों का कहना है कि ट्रेनों के इंजन में ऐसा सिस्टम लगाया जाएगा, जो मानवरहित फाटक पर आने से पहले ही 500 मीटर के दायरे में स्थित मोबाइलधारक लोगों के नेटवर्क पर मैसेज जारी कर देगा. फाटक पार करने से पहले ही लोग जान जायेंगे कि आगे क्रॉसिंग है और ट्रेन आ रही है. सीपीआरओ आलोक कुमार का भी कहना है कि सिस्टम महत्वाकांक्षी है. यह आने वाले दिनों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
BREAKING NEWS
ये भाई, जरा देखकर चलो..
मानव रहित समपार फाटकों पर हादसों को रोकने के लिए बन रहीं योजनाएंक्रॉसिंग पार करने के पहले ही मोबाइल पर आ जायेगा एलर्ट का मैसेज गोपालगंज. मानव रहित समपार फाटकों (अनमैंड क्रॉसिंग) पर हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नयी योजनाएं बन रही हैं. गेट यात्री की तैनाती के बाद अब एसएमएस के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement