लोक शिक्षा केंद्रों को किया जायेगा सुदृढ़

– लंबित हैं तालीमी मरकज शिक्षा सेवियों का चयनफोटो न.10संवाददातागोपालगंज. जिले की 234 पंचायतों में संचालित लोक शिक्षा केंद्रों के अंतर्गत प्रेरक द्वारा 486 एवं वीटी द्वारा संचालित 2808 केंद्रों को सुदृढ़ किया जायेगा. ये बातें डीपीओ माध्यमिक सह साक्षरता शिक्षा राकेश कांत राकेश ने नगर के डीएवी उच्च विद्यालय में जिले के केआरपी तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 6:02 PM

– लंबित हैं तालीमी मरकज शिक्षा सेवियों का चयनफोटो न.10संवाददातागोपालगंज. जिले की 234 पंचायतों में संचालित लोक शिक्षा केंद्रों के अंतर्गत प्रेरक द्वारा 486 एवं वीटी द्वारा संचालित 2808 केंद्रों को सुदृढ़ किया जायेगा. ये बातें डीपीओ माध्यमिक सह साक्षरता शिक्षा राकेश कांत राकेश ने नगर के डीएवी उच्च विद्यालय में जिले के केआरपी तथा प्रखंड समन्वयकों की बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान कही. उन्होंने कहा कि 266 तालीमी मरकज एवं 35 टोला सेवक संचालित केंद्रों के विरुद्ध 259 तालीमी मरकज शिक्षा सेवियों का चयन विगत वर्ष से जारी है, जो अभी तक लंबित है. बीटी संचालित 2808 केंद्रों के लिए टीएलएम का वितरण एक सप्ताह के भीतर कर दिया जायेगा. उन्होंने उपस्थित कर्मियों से अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर करने पर बल दिया. संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री जन -धन योजना अंतर्गत खाता खोलने के लिए लोक शिक्षा केंद्रों एवं वीटी द्वारा संचालित केंद्रों की महिलाओं को उत्प्रेरित करने पर जोर दिया. डीपीओ ने कहा कि लोक शिक्षा केंद्रों के लिए आवंटित 27 हजार 05 सौ रुपये की खरीदारी एवं उसे प्रेरकों को हस्तगत कराने में किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगाी. जेल में चल रहे प्रेरणा कार्यक्रम के प्रति केंद्रों का नियमित अनुश्रवण करने के लिए संबंधित प्रेरकों को आदेश दिया. एसआरजी सुनील कुमार द्विवेदी ने इससे संंबंधित कई बातों की जानकारी दी. मौके पर जिला मुख्य समन्वयक ब्रह्मदेव यादव, मुख्य समन्वयक सुमन श्रीवास्तव, आइटी समन्वयक सुनील कुमार, चंदन कुमार, केआरपी महेश त्रिपाठी , सर्वेश्वर उपाध्याय , साधना कुमारी , रामा कुमारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version