स्कूली बच्चों ने मनाया क्रिसमस
ज्ञान भारती में प्रभु यीशु की याद में सांस्कृतिक कार्यक्रमचर्च के फादर ने दिया बच्चों विश्व शांति का संदेशफोटो-8संवाददाता. गोपालगंज. विश्व को शांति का संदेश देने वाले प्रभु ईसा मसीह के जन्म दिवस की तैयारियां जोर -शोर से चल रही है. शुक्रवार को शहर के हनुमान गढ़ी राजेंद्र वाटिका स्थित ज्ञान भारती स्कूल में स्कूली […]
ज्ञान भारती में प्रभु यीशु की याद में सांस्कृतिक कार्यक्रमचर्च के फादर ने दिया बच्चों विश्व शांति का संदेशफोटो-8संवाददाता. गोपालगंज. विश्व को शांति का संदेश देने वाले प्रभु ईसा मसीह के जन्म दिवस की तैयारियां जोर -शोर से चल रही है. शुक्रवार को शहर के हनुमान गढ़ी राजेंद्र वाटिका स्थित ज्ञान भारती स्कूल में स्कूली बच्चों ने क्रिसमस मनाया. चर्च के फादर पास्टर नंन कुमार तथा जोसेफ जान ने बच्चों को विश्व शांति का संदेश दिया. वहीं, मणिपुर से आये जोरम तथा अल्बर्ट ने प्रभु यीशु की याद में संगीतम् गीत की भव्य प्रस्तुति दी.मौके पर प्राचार्य राजेश कुमार गुप्ता ने बच्चों को प्रभु यीशु की जीवनी से अवगत कराया तथा उन्हें प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलने को कहा. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक हरगेन सिंह, वंदना, अनीषा, नीतू, वर्षा, वीणा व बबीता उपस्थित थे.