पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव. गहमा -गहमी के बीच हुआ नामांकन

पुलिस मेंस एसोसिएशन का 22 दिसंबर को होगा चुनावअध्यक्ष पद के लिए चार तथा मंत्री पद के लिए तीन नामांकननामांकन के साथ ही जवानों में बढ़ी सरगरमीफोटो-9संवाददाता. गोपालगंजपुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव की सरगरमी नामांकन के साथ ही बढ़ गयी है. काफी गहमा – गहमी के बीच पुलिस लाइन में जवानों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 7:02 PM

पुलिस मेंस एसोसिएशन का 22 दिसंबर को होगा चुनावअध्यक्ष पद के लिए चार तथा मंत्री पद के लिए तीन नामांकननामांकन के साथ ही जवानों में बढ़ी सरगरमीफोटो-9संवाददाता. गोपालगंजपुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव की सरगरमी नामांकन के साथ ही बढ़ गयी है. काफी गहमा – गहमी के बीच पुलिस लाइन में जवानों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. दरभंगा शाखा के मुख्य चुनाव पदाधिकारी मुकेश यादव की मौजूदगी में शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया गया. अध्यक्ष पद के लिए चार तथा मंत्री पद के लिए तीन नामांकन दाखिल किये गये. अध्यक्ष पद के लिए मिथलेश कुमार, राजेश कुमार, राजदेव सहनी, मो. मनान खां उपाध्यक्ष पद के लिए मदन मिश्रा, गुलाम सरवर, मंत्री पद के लिये उतिम कुमार पासवान, श्रीनिवास पासवान, उमेश कुमार प्रसाद, कोषाध्यक्ष पद के लिए रवींद्र कुमार सिंह, सुशील कुमार चौधरी , गौतम कुमार संयुक्त मंत्री पद के लिए अजय कुमार, मुकेश कुमार, अंकेक्षक पद के लिए सुनील कुमार प्रसाद, कृष्णा जमादार, केंद्रीय सदस्य के लिए मुरारी प्रसाद सिंह, राकेश रंजन तथा सदस्य पद के लिए 25 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया. चुनाव में नामांकन वापसी की तिथि 20 दिसंबर है. चुनाव 22 दिसंबर होगा तथा परिणाम घोषित करने की तिथि 23 दिसंबर निर्धारित है.

Next Article

Exit mobile version