राज्य सरकार की नीतियों के कारण पंचायती राज विफल : आदित्य
भाजपा का चौपाल कार्यक्रम का हुआ समापन समस्याओं के मकड़जाल में पंचायत और पंचायत प्रतिनिधिफोटो-1संवाददाता. गोपालगंजगांधी के पंचायती राज का सपना बिहार सरकार की नीतियों के कारण साकार नहीं हो रहा. जिले की प्रत्येक पंचायत और पंचायत प्रतिनिधि विकास से महरूम समस्याओं के मकड़जाल में उलझ कर रह गये हंै. जिले की 234 पंचायतों एवं […]
भाजपा का चौपाल कार्यक्रम का हुआ समापन समस्याओं के मकड़जाल में पंचायत और पंचायत प्रतिनिधिफोटो-1संवाददाता. गोपालगंजगांधी के पंचायती राज का सपना बिहार सरकार की नीतियों के कारण साकार नहीं हो रहा. जिले की प्रत्येक पंचायत और पंचायत प्रतिनिधि विकास से महरूम समस्याओं के मकड़जाल में उलझ कर रह गये हंै. जिले की 234 पंचायतों एवं चार नगर पंचायतों में चौपाल कार्यक्रम के बाद उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता आदित्य नारायण पांडेय ने कही. पंचायती राज मंच द्वारा जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय, सांसद जनक चमार, विधायक सुबास सिंह, राम प्रवेश राय, इंद्र देव मांझी, मिथलेश तिवारी की उपस्थिति में भारतवासियों और भारत की गरिमा के लिए चलाये गये कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी.