सर्विस वोटरों की तैयार होगी नयी सूची
संवाददाता. गोपालगंज सर्विस वोटरों की नयी सूची निर्वाचन विभाग के द्वारा तैयार की जायेगी. उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भरत लाल बैठा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी कृष्ण मोहन को पत्र भेज कर सर्विस वोटरों की नयी सूची तैयार करने को कहा है. जिसमें एक जनवरी, 2015 को आधार मान कर सर्विस वोटरों से निर्वाचक सूची में […]
संवाददाता. गोपालगंज सर्विस वोटरों की नयी सूची निर्वाचन विभाग के द्वारा तैयार की जायेगी. उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भरत लाल बैठा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी कृष्ण मोहन को पत्र भेज कर सर्विस वोटरों की नयी सूची तैयार करने को कहा है. जिसमें एक जनवरी, 2015 को आधार मान कर सर्विस वोटरों से निर्वाचक सूची में शामिल किये जाने के लिए आवेदन प्राप्त किये जायेंगे. सर्विस वोटरों को निर्वाचक सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य 01 जनवरी, 2015 को आधार मान कर किया जायेगा. जिसमें सर्विस वोटरों के द्वारा 31 जनवरी, 2015 तक फॉर्म-2, 2-क एवं तीन जिला निर्वाचन अधिकारियों को अग्रसर करेंगे. जिला अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि इसके पूर्व 2002 में सर्विस वोटरों की निर्वाचक सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य किया गया था. अब नये साल में सर्विस वोटरो की निर्वाचक सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य किया जायेगा.