धोखेबाज प्रेमी को सजा दिलाने की गुहार

संवाददाता.गोपालगंजशादी के नाम पर वर्षों तक शोषण करने के बाद प्रेमी धोखा देकर फरार हो गया. पीडि़त युवती ने महिला थाना में आवेदन देकर धोखेबाज प्रेमी को सजा दिलाने की मांग की है. महिला थानाध्यक्ष सीता कुमारी पीडि़ता के आवेदन पर जांच शुरू कर दी है. बैकंुठपुर थाना के खजवहटी (दाई टोला) की युक्ति समसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:02 PM

संवाददाता.गोपालगंजशादी के नाम पर वर्षों तक शोषण करने के बाद प्रेमी धोखा देकर फरार हो गया. पीडि़त युवती ने महिला थाना में आवेदन देकर धोखेबाज प्रेमी को सजा दिलाने की मांग की है. महिला थानाध्यक्ष सीता कुमारी पीडि़ता के आवेदन पर जांच शुरू कर दी है. बैकंुठपुर थाना के खजवहटी (दाई टोला) की युक्ति समसा खातून (नाम काल्पनिक ) को उसके ही रिश्तेदार सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सोअर आड़ी गांव का मकसूद एक वर्ष से शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा, लेकिन युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो उसे छोड़ कर फरार हो गया. पीडि़ता ने न्याय की गुहार लगायी है.