सेविका बहाली में गड़बड़ी पर सीडीपीओ हुई थी निलंबित

बरौली की सीडीपीओ को मिला है मांझा का प्रभार जांच रिपोर्ट पर लटकी सेविकाओं की नौकरी आठ सहायिकाओं की बहाली भी जांच के घेरे में संवाददाता, मांझा सेविका-सहायिकाओं की बहाली में अनियमितता पाये जाने पर मांझा की सीडीपीओ निलंबित हो चुकी हैं. बाल विकास परियोजना विभाग ने एसडीएम की रिपोर्ट पर कार्रवाई की थी. अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 7:02 PM

बरौली की सीडीपीओ को मिला है मांझा का प्रभार जांच रिपोर्ट पर लटकी सेविकाओं की नौकरी आठ सहायिकाओं की बहाली भी जांच के घेरे में संवाददाता, मांझा सेविका-सहायिकाओं की बहाली में अनियमितता पाये जाने पर मांझा की सीडीपीओ निलंबित हो चुकी हैं. बाल विकास परियोजना विभाग ने एसडीएम की रिपोर्ट पर कार्रवाई की थी. अब मांझा बाल विकास परियोजना का प्रभार बरौली की सीडीपीओ मंजु कुमारी को मिला है. सीडीपीओ ने अबतक सेविका बहाली से संबंधित फाइलों को जांच टीम को सौंपा नहीं है. इसके कारण टीम को जांच करने में समय का दायर बढ़ सकता है. टीम की जांच रिपोर्ट पर ही 21 सेविकाओं की नौकरी टिकी है. अगर जांच में फर्जीवाड़े का मामला सही पाया गया, तो नौकरी निश्चित रूप से जा सकती है. बता दंे कि मांझा में सेविका बहाली में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी थी. शिकायत मिलने पर पूर्व में इसकी जांच की गयी. सदर एसडीएम रेयाज अहमद खां के नेतृत्व में टीम ने जांच की थी. तब एराजी धर्मपरसा की सेविका कुशुमलता देवी का गलत तरीके से बहाली करने का खुलासा हुआ. एसडीएम की रिपोर्ट पर बाल विकास परियोजना विभाग ने तत्कालीन सीडीपीओ रेणु कुमारी को निलंबित कर दिया.