कल से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे नियोजित शिक्षक

पंचदेवरी. वेतनमान की मांग को लेकर 22 दिसंबर से नियोजित शिक्षक सामूहिक रूप से अवकाश पर रहेंगे. शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित गंडक परिसर में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की बैठक में निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला उपाध्यक्ष अजय मिश्र ने कहा कि आज सूबे में शिक्षकों के हालात मजदूरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 7:02 PM

पंचदेवरी. वेतनमान की मांग को लेकर 22 दिसंबर से नियोजित शिक्षक सामूहिक रूप से अवकाश पर रहेंगे. शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित गंडक परिसर में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की बैठक में निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला उपाध्यक्ष अजय मिश्र ने कहा कि आज सूबे में शिक्षकों के हालात मजदूरों से भी बदतर है. सरकार को यह सोचना चाहिए कि जिस देश का शिक्षक भूखा हो, उस देश का भविष्य कै सा होगा. उन्होंने कहा कि इस बार आर-पार की लड़ाई होगी. मौके पर संजय शुक्ल, संदीप राय, सतीश कुमार द्विवेदी, नरेंद्र शर्मा, अरविंद द्विवेदी सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version