सदर अस्पताल में रोड़ेबाजी में होमगार्ड के चार घायल
स्मैक पीने से मना करने पर किया हंगामाघायल जवानों को कराया गया भरती संवाददाता, गोपालगंज सदर अस्पताल परिसर स्थित आंख अस्पताल के पास शनिवार को स्मैक पीने से मना करने पर कुछ युवक उग्र हो गये. वे स्मैक पीने से मना करनेवाले होमगार्ड के जवान से उलझ गये. बता दें कि शनिवार को कुछ युवक […]
स्मैक पीने से मना करने पर किया हंगामाघायल जवानों को कराया गया भरती संवाददाता, गोपालगंज सदर अस्पताल परिसर स्थित आंख अस्पताल के पास शनिवार को स्मैक पीने से मना करने पर कुछ युवक उग्र हो गये. वे स्मैक पीने से मना करनेवाले होमगार्ड के जवान से उलझ गये. बता दें कि शनिवार को कुछ युवक सदर अस्पताल परिसर स्थित आंख अस्पताल के पास स्मैक पी रहे थे, जिसे देख कर अस्पताल में तैनात एक होमगार्ड के जवान वहां पहुंच गये और युवकों को पीने से मना करने लगे. स्मैक पीने से मना करने पर युवक होमगार्ड से उलझ कर मारपीट करने लगे, जिसकी जानकारी होने पर अस्पताल परिसर में तैनात अन्य जवान वहां पहुंच गये और उन पर लाठी भांजने लगे. इससे उग्र हुए युवकों ने रोड़ेबाजी कर दी. इस रोड़ेबाजी में होमगार्ड के जवान प्रसिद्ध मांझी, नगेंद्र साह, शिव कैलाश मांझी सहित चार जवान घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में भरती कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.