बैकुंठपुर (गोपालगंज) : चचेरे भाई के तिलक समारोह में शामिल नहीं होने से नाराज पत्नी ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा ली. इससे तीनों की मौत हो गयी. आसपास के लोग इस दृश्य को देख दहल उठे.
पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खजुहट्टी गांव के अरुण साह की पत्नी बबीता देवी अपने मायके सीवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा में चचेरे भाई के तिलक में पति के साथ शामिल होना चाह रही थी.
पारिवारिक समस्या के कारण अरुण ने उसे तिलक में नहीं, बल्कि शादी में ले जाने की बात कह कर अकेले चला गया. इससे आक्रोशित बबीता ने मंगलवार की देर रात 11 बजे दोनों बच्चों (छह वर्षीय गोलू कुमार व चार वर्षीया बेटी निकी कुमारी) और खुद के शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा ली. चीखने–चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे, तब तक महिला और बच्चे जल चुके थे.
बेटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. आग बुझा कर ग्रामीणों ने बैकुंठपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. एंबुलेंस खोजने और उसे लेकर जाने में घंटों वक्त लग गये. इस बीच रास्ते में ही दोनों की मौत हो गयी. पति ससुराल में है.
इधर, मृत महिला के भाई बिजेंद्र लाल साह, पिता पृथ्वी लाल साह द्वारा दिये गये लिखित बयान के आधार पर थाने में यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष अभिनंदन मंडल ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से भी पूछताछ की है.
* तिलक समारोह में शामिल नहीं होने से नाराज थी महिला
* शरीर पर केरोसिन डाल कर लगायी आग
* घटना को देख दहल उठे ग्रामीण
* घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किया शव