इस माह भर रहेगी रसोई गैस की किल्लत

बरौनी गैस रिफाइनरी से आवंटन रुकाएजेंसी का चक्कर लगा रहे हैं उपभोक्ताबैकुंठपुर. बरौनी गैस रिफाइनरी से आवंटन रुकने के कारण इस माह तक रसोई गैस नहीं मिलने की उम्मीद है. रेवतीथ स्थित प्रियम गैस एजेंसी इंडेन के संचालक अभिजीत कुमार सिंह ने बताया यहां छह हजार उपभोक्ता हैं. तीन हजार उपभोक्ताओं को भी गैस नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 6:02 PM

बरौनी गैस रिफाइनरी से आवंटन रुकाएजेंसी का चक्कर लगा रहे हैं उपभोक्ताबैकुंठपुर. बरौनी गैस रिफाइनरी से आवंटन रुकने के कारण इस माह तक रसोई गैस नहीं मिलने की उम्मीद है. रेवतीथ स्थित प्रियम गैस एजेंसी इंडेन के संचालक अभिजीत कुमार सिंह ने बताया यहां छह हजार उपभोक्ता हैं. तीन हजार उपभोक्ताओं को भी गैस नहीं मिल पायी है. उपभोक्ता एजेंसी कारोज चक्कर लगा रहे हैं. कई बार हल्ला-हंंगामा भी हो चुका है. उपभोक्ता संचालकों पर कालाबाजारी का आरोप लगाते हैं. हकीकत बताते हुए संचालक हाथ खड़े कर दे रहे हैं. पहले 15 ट्रक रसोई गैस सिलिंडर की आपूर्ति होती थी. अब मात्र सात ट्रक सप्लाइ आ रहा है. फिलहाल रसोई गैस की किल्लत से उबरने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. विशाखापत्तनम स्थित गैस रिफाइनरी में हुदहुद तूफान के दौरान उत्पादन बंद होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. जब तक विशाखापत्तनम से गैस की आपूर्ति शुरू नहीं होती, तब तक कुछ भी कहना संभव नहीं हैं.आज सड़क जाम करेंगे उपभोक्ताबांस घाट मंसूरियां गांव में तीन माह से रसोई गैस का वितरण नहीं होने के कारण भारत गैस एजेंसी के संचालक के खिलाफ पूर्व प्रमुख मो नूर आलम के नेतृत्व में मोरचा खोल ग्रामीण सोमवार को सड़क जाम करेंगे. सैकड़ों उपभोक्ताओं के साथ मठिया बाजार पर रोड जाम करने की योजना बनायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version