आठ दारोगा, छह जमादार किये गये विरमित

क्राइम कंट्रोल को ले पुलिस विभाग ने की कार्रवाई सदर अस्पताल और कोर्ट के जमादार भी बदले गयेसंवाददाता, गोपालगंज पुलिस विभाग ने बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया है. जिले के अधिकारियों को मोतिहारी, सीवान और छपरा ट्रांसफर किया गया है, जबकि पटना और मोतिहारी, सीवान में कार्यरत पुलिस अधिकारियों को गोपालगंज में तैनात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 6:02 PM

क्राइम कंट्रोल को ले पुलिस विभाग ने की कार्रवाई सदर अस्पताल और कोर्ट के जमादार भी बदले गयेसंवाददाता, गोपालगंज पुलिस विभाग ने बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया है. जिले के अधिकारियों को मोतिहारी, सीवान और छपरा ट्रांसफर किया गया है, जबकि पटना और मोतिहारी, सीवान में कार्यरत पुलिस अधिकारियों को गोपालगंज में तैनात किया गया हैं. वर्षों से जमे पुलिस अधिकारियों का तबादला सारण डीआइजी के निर्देश पर किया गया है. इसके पहले थानाध्यक्ष को हटाया गया था, जबकि मीरगंज के पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश कुमार विरमित किये गये थे. पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक, जिले के आठ दारोगाओं का ट्रांसफर दूसरे जिले में किया गया है, जबकि छह जमादारों का भी तबादला किया गया है. इनमें सदर अस्पताल के जमादार महेश सिंह के अलावा सदर कोर्ट हाजत के जमादार भी शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों को दूसरे जिले में ट्रांसफर करने के साथ ही उन्हें विरमित कर दिया गया. इसके पहले नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित, महम्मदपुर के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, थावे के थानाध्यक्ष राजीव सिन्हा, मीरगंज के थानाध्यक्ष नवीन कुमार को लाइन हाजिर किया गया था.