प्रेमी युगल पहुंचे थाने
भोरे. घर छोड़ कर अपनी अलग दुनिया बसाने निकले प्रेमी युगल आखिरकार थक – हार कर भोरे थाना पहुंचे. पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए गोपालगंज भेजा है, तो प्रेमी हवालात में बंद है. भोरे थाना क्षेत्र के शुक्ल डूमर गांव की सलमा खातून एवं उसी गांव के मुजाहिद मियां कुछ दिनों पहले […]
भोरे. घर छोड़ कर अपनी अलग दुनिया बसाने निकले प्रेमी युगल आखिरकार थक – हार कर भोरे थाना पहुंचे. पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए गोपालगंज भेजा है, तो प्रेमी हवालात में बंद है. भोरे थाना क्षेत्र के शुक्ल डूमर गांव की सलमा खातून एवं उसी गांव के मुजाहिद मियां कुछ दिनों पहले शादी की नीयत से घर छोड़ कर फरार हो गये. बाद में युवती के परिजनों ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था. कोर्ट के आदेश पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. रविवार को प्रेमी युगल स्वयं थाना पहुंच गये, जहां से पुलिस अभिरक्षा में युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.