कैंप में नौ सौ मरीजों की आंखों की जांच
-तीन सौ मरीजों की आंखों में पाया गया मोतियाबिंद – अस्पताल तक जाने के लिए नि:शुल्क होगी बस सेवाफोटो न.27- नेत्र जांच करते चिकित्सक.गोपालगंज. अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल, मस्तीचक सारण के तत्वावधान में शहर के वीएम स्कूल के कैंपस में कैंप क ा आयोजन किया गया. इस कैंप में नौ सौ मरीजों की आंखों की […]
-तीन सौ मरीजों की आंखों में पाया गया मोतियाबिंद – अस्पताल तक जाने के लिए नि:शुल्क होगी बस सेवाफोटो न.27- नेत्र जांच करते चिकित्सक.गोपालगंज. अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल, मस्तीचक सारण के तत्वावधान में शहर के वीएम स्कूल के कैंपस में कैंप क ा आयोजन किया गया. इस कैंप में नौ सौ मरीजों की आंखों की जांच की गयी. तीन सौ मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया. इन्हें आंखों के ऑपरेशन के लिए चयन किया गया. चयनित मरीजों को अस्पताल तक जाने के लिए नि:शुल्क बस की व्यवस्था की गयी है. पांच जनवरी को ऑपरेशन के लिए बस उपलब्ध होगी. छह जनवरी को नि:शुल्क ऑपरेशन होगा. सात जनवरी को पुन: गोपालगंज वापस किया जायेगा. शिविर में गायत्री परिवार के संयोजक डॉ आरपी सिंह, शिवबचन सिंह, हरी जी वर्णवाल, चंचल कुमार आदि मौजूद थे.