पारा गिरा, और बढ़ेगी ठंड
गोपालगंज : ठंड और कुहरे का कहर जारी है. रविवार को सर्द हवाओं ने लोगों के हाड़ कंपा दिये. धरती पर धूप कांपती हुई उतरी. तापमान में लगातार गिरावट और कुहरे ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. रविवार को फिर 1.6 डिग्री तापमान गिर गया. कुहरे की मार का आलम यह रहा कि धूप […]
गोपालगंज : ठंड और कुहरे का कहर जारी है. रविवार को सर्द हवाओं ने लोगों के हाड़ कंपा दिये. धरती पर धूप कांपती हुई उतरी. तापमान में लगातार गिरावट और कुहरे ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. रविवार को फिर 1.6 डिग्री तापमान गिर गया. कुहरे की मार का आलम यह रहा कि धूप का दीदार दोपहर के बाद हुआ.
सुबह हवा चलने से बच्चे ठंड से कांप गये. रविवार के कारण स्कूल बंद था. सुबह करीब 11.30 बजे तक शहर कुहरे में लिपटा रहा और शाम 5.30 बजे से ही कुहरे की गिरफ्त में आ गया. सर्द हवा चलने से गलन बढ़ गयी. लोग घरों में कैद रहने के लिए मजबूर हो गये. घर से बाहर निकलनेवाले लोग ठंड से बेहाल रहे. दोपहर में जरूर सड़कों पर रोज की तरह भीड़ रही.
लेकिन, सुबह और शाम सड़कों पर वाहनों की तादाद कम दिखी. गौरतलब है कि गत तीन दिनों से हवा का रु ख शांत था. रविवार को अधिकतम आर्द्रता 97 और न्यूनतम आर्द्रता 61 प्रतिशत रेकॉर्ड की गयी. हाड़ कंपा देनेवाली ठंड के बावजूद प्रशासन ने अब तक चौक-चौराहों पर अलाव का इंतजाम नहीं किया है. इससे गरीब तबके के लोगों को परेशानी हो रही है. रिक्शा और ऑटो चलानेवाले लोग अलाव के भरोसे ही रात काटते हैं, उन्हें परेशानी हो रही है.
प्रशासन ने सड़क किनारे जीवन बसर करनेवाले एवं जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण की अब तक कोई व्यवस्था नहीं की है. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि आगामी सप्ताह में तापमान पांच डिग्री तक गिरेगा. सुबह-शाम सर्द हवा चलती रहेगी. जनवरी के प्रथम सप्ताह में ठंड और बढ़ेगी.
अंडे का धंधा भी गरमाया : सर्दी से बचने की खास दवा अंडा भी गरमा गया है. सड़कों पर ठेले लगा कर आमलेट व उबले अंडे खूब बिक रहे हैं. राहत की बात है कि ठंड बढ़ने के बाद भी 30 अंडों की क्रेट पर पांच रु पये कम हो गये हैं. फुटकर में एक अंडा छह से सात रु पये का बिक रहा है. दो अंडों के आमलेट 20 रु पये में बिक रहे हैं.