मूर्ति चोरी की जांच के लिए भाजपा राष्ट्रपति को देगी ज्ञापन
-चमनपुरा मंदिर से 2012 में चोरी हुई थी अष्टधातु की मूर्ति-अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूर्ति की कीमत सौ करोड़- 50 हजार लोगों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौपा जायेगाफोटो न. 3संवाददाता, गोपालगंज मूर्ति चोरी के मामले की फिर से जांच कराने के लिए भाजपा 50 हजार लोगों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपेगी. इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया […]
-चमनपुरा मंदिर से 2012 में चोरी हुई थी अष्टधातु की मूर्ति-अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूर्ति की कीमत सौ करोड़- 50 हजार लोगों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौपा जायेगाफोटो न. 3संवाददाता, गोपालगंज मूर्ति चोरी के मामले की फिर से जांच कराने के लिए भाजपा 50 हजार लोगों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपेगी. इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि 17 दिसंबर, 2012 को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव स्थित मंदिर से भगवान विष्णु की अति प्राचीन अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली गयी थी, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सौ करोड़ रुपये बतायी गयी है. तिवारी ने कहा कि उक्त चोरी के मामले को विधायक के इशारे पर तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बिना विधिवत जांच के बंद कर दिया. सत्ताधारी दल का संरक्षण मूर्ति चोरी और तस्करों को प्राप्त है. मामला आस्था से जुड़ा है. इसके लिए प्रशासन और राज्य सरकार पर दबाव बनाया गया, लेकिन इस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसे गंभीरता से लिया है. पत्रकार वार्ता में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, लखन तिवारी, धीरज श्रीवास्तव, परशुराम सिंह, हदीश मिया, हेमंत तिवारी आदि उपस्थित थे.