ट्रक से कुचल कर नर्तकी समेत दो की मौत

मांझा. थाना क्षेत्र के देवापुर आकिल टोले के युवक गुड्डू यादव (30 वर्ष) व ऑर्केस्ट्रा की नर्तकी को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. उक्त गांव के नवरंग राम के यहां गुड्डू यादव बचपन से ही रहता था. गांव के ही एक ऑर्केस्ट्रा में भी काम करता था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 5:01 PM

मांझा. थाना क्षेत्र के देवापुर आकिल टोले के युवक गुड्डू यादव (30 वर्ष) व ऑर्केस्ट्रा की नर्तकी को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. उक्त गांव के नवरंग राम के यहां गुड्डू यादव बचपन से ही रहता था. गांव के ही एक ऑर्केस्ट्रा में भी काम करता था. आवश्यक काम से वह ऑर्केस्ट्रा की नर्तकी को लेकर बड़हरिया जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. बड़हरिया के थानाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि दोनों की मौत हो गयी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version