-आदर्श ग्राम योजना को ले डीएम ने की बैठक
गोपालगंज. अब गांव के लोगों में विकास का माहौल बनाया जायेगा. इसको लेकर डीएम कृष्ण मोहन के द्वारा जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ घंटों मंथन किया गया, जिसमें सामाजिक एकजुटता तैयार किये जाने का निर्णय लिया गया. आदर्श ग्राम योजना के तहत गांवों के विकास के लिये ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एसएम राजू […]
गोपालगंज. अब गांव के लोगों में विकास का माहौल बनाया जायेगा. इसको लेकर डीएम कृष्ण मोहन के द्वारा जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ घंटों मंथन किया गया, जिसमें सामाजिक एकजुटता तैयार किये जाने का निर्णय लिया गया. आदर्श ग्राम योजना के तहत गांवों के विकास के लिये ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एसएम राजू ने गांवों के विकास के लिए गति तेज करने का निर्देश दिया है. इसके तहत गांवों में स्वच्छता को लेकर लोगों को प्रेरित करने पर बल देने की आवश्यकता बतायी गयी. बैठक के क्रम में जहां पीएचइडी के पदाधिकारियों को गांवों में शौचालय निर्माण कराये जाने के साथ – साथ पंचायतों में चापाकल लगाये जाने का निर्देश दिया गया. डीडीसी सुनील कुमार ने बताया कि विद्युतीकरण से वंचित गांव में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली लगायी जायेगी.