गोपालगंज. लखनऊ से घर लौट रहे वृद्ध को सड़क हादसे में घायल होने के बाद शहर के चिराई घर के समीप से लोगों ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा दिया. रात में सदर अस्पताल में मौत होने के बाद उसे लावारिस समझ कर कविलसवा के गंडक नहर पर फेंक दिया गया. सोमवार की सुबह जब लोगों ने शव को देखा, तो सनसनी फैल गयी. नगर थाने के इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने तत्काल पुलिस बल को भेजा. पुलिस ने मौके पर पैकेट से दो हजार 70 रुपये तथा लखनऊ से सीवान आने का टिकट बरामद किया. जांच से उसकी पहचान मांझा के वृति टोला के सुरेश प्रसाद कि रूप मे की गयी. उसकी पहचान होते ही छवही से उसकी पुत्री देवंती देवी तथा बेटा मुन्ना प्रसाद पहुंच गये. पुलिस पूरे मामले की जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इलाज के दौरान मौत के बाद शव को नहर पर फेंका
गोपालगंज. लखनऊ से घर लौट रहे वृद्ध को सड़क हादसे में घायल होने के बाद शहर के चिराई घर के समीप से लोगों ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा दिया. रात में सदर अस्पताल में मौत होने के बाद उसे लावारिस समझ कर कविलसवा के गंडक नहर पर फेंक दिया गया. सोमवार की […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है