Advertisement
डीएम अंकल, स्कूल बंद करा दीजिए
सुबह सात बजे जाना पड़ रहा स्कूल गोपालगंज : डीएम अंकल, ठंड बढ़ गयी हैं. प्लीज, आप स्कूल बंद करा दीजिए. शीतलहर और हाड़ कंपा देनेवाली ठंड में भी स्कूल जा रहे बच्चों की जुबान से यह आवाज उस समय निकल पड़ी, जब जिला प्रशासन का काफिला समाहरणालय जा रहा था. शायद बच्चे अपनी परेशानियों […]
सुबह सात बजे जाना पड़ रहा स्कूल
गोपालगंज : डीएम अंकल, ठंड बढ़ गयी हैं. प्लीज, आप स्कूल बंद करा दीजिए. शीतलहर और हाड़ कंपा देनेवाली ठंड में भी स्कूल जा रहे बच्चों की जुबान से यह आवाज उस समय निकल पड़ी, जब जिला प्रशासन का काफिला समाहरणालय जा रहा था. शायद बच्चे अपनी परेशानियों को जिलाधिकारी तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे.
कड़ाके की ठंड में स्कूल जा रहे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. बावजूद जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद कराने का आदेश अबतक नहीं दिया है. सोमवार को भी अधिकतर विद्यालय सुबह सात बजे से ही खुले थे.
सुबह टहलने वाले लोगों पर खतरा
गोपालगंज. पूरा जिला सर्दी की गिरफ्त में है. सोमवार को जिले का अधिकतम 18.00 और न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे कनकनी और बढ़ गयी है. तापमान में यह गिरावट आगे भी जारी रहेगी और भीषण ठंड पड़ने के आसार हैं. सोमवार की सुबह कुहासा छाने के बाद दोपहर में आसमान साफ हो गया, लेकिन दो बजे से अचानक मौसम का मिजाज बदलने लगा. पछुआ हवा के कारण पूरे दिन कंपकपी भरी ठंड महसूस की गयी. हालांकि, दोपहर में धूप निकली, लेकिन पछुआ हवा के कारण तपिश महसूस नहीं हुई. मौसम में बदलाव के कारण दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी. अभी तक सरकारी एवं गैरसरकारी बंद नहीं कराये गये हैं. कहीं भी अलाव नहीं जलाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement