डीलर कर रहे खाद्यान्न वितरण में धांधली का आरोप
गोपालगंज. सर, खाद्यान्न वितरण वितरण में डीलर द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है. हम गरीबों को समय पर राशन-केरोसिन नहीं मिल रहा है. अलग-अलग पंचायत और पैक्स के लोगों ने डीएम को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने क मांग की है. पंचायत राज जादोपुर शुक्ल के असलम मियां, फुलमहम्द ने कहा […]
गोपालगंज. सर, खाद्यान्न वितरण वितरण में डीलर द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है. हम गरीबों को समय पर राशन-केरोसिन नहीं मिल रहा है. अलग-अलग पंचायत और पैक्स के लोगों ने डीएम को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने क मांग की है. पंचायत राज जादोपुर शुक्ल के असलम मियां, फुलमहम्द ने कहा है कि जनवितरण प्रणाली के अनुज्ञप्तिधारी प्रशुराम प्रसाद, रामजी प्रसाद खाद्यान्न और केरोसिन वितरण में धांधली करते हुए प्रत्येक यूनिट पर दो रुपये अधिक ले रहे हैं. वजन में एक किलो की कटौती कर रहे हैं. शिकायत करनेवाले उपभोक्ताओं में रामनाथ महतो, बच्ची देवी, कमलावती देवी सहित एक दर्जन ग्रामीण शामिल हैं.