ग्रामीण बैंक में ग्राहक मिलन समारोह

गोपालगंज. क्षेत्रीय कार्यालय के निदेश के आलोक में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में समर्पण के तहत ग्राहक लिन समारोह का आयोजन शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया. मैनेजर ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपभोक्ताओं को दी. उन्होंने बचत खाता, चालू खाता, आरडी, ग्रामीण स्व शक्ति फ्लेक सी, आरडी शाखा, ग्रामीण लखपति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 4:01 PM

गोपालगंज. क्षेत्रीय कार्यालय के निदेश के आलोक में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में समर्पण के तहत ग्राहक लिन समारोह का आयोजन शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया. मैनेजर ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपभोक्ताओं को दी. उन्होंने बचत खाता, चालू खाता, आरडी, ग्रामीण स्व शक्ति फ्लेक सी, आरडी शाखा, ग्रामीण लखपति आवर्ति जमा खाता, सेविंग्स स्कीम, लोन, शिक्षा ऋण, गृह ऋण तथा डेयरी लोन आदि की बिंदुवार जानकारी दी. मैनेजर श्री श्रीवास्तव ने एनइएफडी तथा एटीएम की सुविधा लेने पर जोर दिया. मौके पर बैंककर्मी सीमा टोपो, अंबुज कुमार, अनूप रंजन, इसरावती देवी, अनुराग कुमार, रामनाथ महतो व वरुण दत्त गुप्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version