पुल पर साइड गार्ड की मांग
गोपालगंज. जदयू नेता अमिरुल्लाह अंसारी ने डीएम को आवेदन देकर पुल पर साइड गार्ड लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि शूगर मिल रोड एवं स्टेशन रोड स्थित बने पुल पर साइड गार्ड नहीं हैं. पेराई सत्र में इस सड़क पर जाम की स्थिति रहती है. यहां पुल बिना साइड गार्ड के होने […]
गोपालगंज. जदयू नेता अमिरुल्लाह अंसारी ने डीएम को आवेदन देकर पुल पर साइड गार्ड लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि शूगर मिल रोड एवं स्टेशन रोड स्थित बने पुल पर साइड गार्ड नहीं हैं. पेराई सत्र में इस सड़क पर जाम की स्थिति रहती है. यहां पुल बिना साइड गार्ड के होने के कारण कई घटनाएं हो चुकी हैं और बराबर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जनहित में इस पुल पर साइड गार्ड की व्यवस्था की जाये.