रंग में आई ठंड,ठिठुरते रहे लोग

अभी बरकरार रहेगा ठंड का सितमठंड अपने पूरे रंग पर आ गयी है. मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 5.3 डिग्री सेल्सियस रहा. यह इस सीजन का सबसे कम अधिकतम तापमान है. वर्ष 2013 में 27 और 2012 में 25 दिसंबर को भी अधिकतम तापमान इतना ही था. मौसम वैज्ञानिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 6:01 PM

अभी बरकरार रहेगा ठंड का सितमठंड अपने पूरे रंग पर आ गयी है. मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 5.3 डिग्री सेल्सियस रहा. यह इस सीजन का सबसे कम अधिकतम तापमान है. वर्ष 2013 में 27 और 2012 में 25 दिसंबर को भी अधिकतम तापमान इतना ही था. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक सर्दी और कुहरे का प्रकोप कमोबेश ऐसा ही रहेगा. इस दौरान पारा कुछ और गिर सकता है. 27 दिसंबर के बाद हवाओं के रु ख बदलने पर रात का तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा. विभाग ने 27 दिसंबर तक के लिए जो पूर्वानुमान है, उसके अनुसार इस दौरान नगर का अधिकतम तापमान 14.22 और न्यूनतम 5.7 (डिसे) के बीच रहेगा. कुहरा और सर्द हवाएं ठंड को और मारक बनायेंगी. मंगलवार को सूरज के दर्शन नहीं हुए. पिछले पांच वर्षों में 23 दिसंबर का तापमानवर्ष 2014 : 05.3 न्यूनतम तापमानवर्ष 2013 : 11.9 न्यूनतम तापमानवर्ष 2012 : 05.8 न्यूनतम तापमानवर्ष 2011 : 06.9 न्यूनतम तापमानवर्ष 2010 : 05.2 न्यूनतम तापमान

Next Article

Exit mobile version