ेकई विद्यालयों में नहीं बंटी योजना की राशि
गोपालगंज. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तथा विभागीय सख्ती के बावजूद जिले के कई विद्यालयों में विभिन्न योजनाओं के तहत राशि का वितरण नहीं हो सका. को-ऑपरेटिव हाइस्कूल, विजयीपुर में जहां साइकिल योजना से संबंधित राशि का वितरण हुआ, वहीं भोरे प्रखंड की जगतौली पंचायत तथा सिसई के विद्यालयों में शिक्षकों के आंदोलन के कारण योजना की […]
गोपालगंज. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तथा विभागीय सख्ती के बावजूद जिले के कई विद्यालयों में विभिन्न योजनाओं के तहत राशि का वितरण नहीं हो सका. को-ऑपरेटिव हाइस्कूल, विजयीपुर में जहां साइकिल योजना से संबंधित राशि का वितरण हुआ, वहीं भोरे प्रखंड की जगतौली पंचायत तथा सिसई के विद्यालयों में शिक्षकों के आंदोलन के कारण योजना की राशि नहीं बंटी. फुलवरिया प्रखंड की चमारीपट्टी पंचायत तथा कोयलादेवा में भी अपरिहार्य कारणवश विभिन्न योजनाओं की राशि वितरण का कार्य नहीं हो सका. यह बात पीओ स्थापना कपिलदेव तिवारी ने कही. उचकागांव प्रखंड के उच्च विद्यालय, साखे रामदास में भी साइकिल राशि का वितरण किया गया. जिले के विद्यालयों में योजना से संबंधित राशि का वितरण निर्धारित तिथि को नहीं हो रहा है. कहीं राशि नहीं मिलने की शिकायत है, तो कहीं शिक्षकों की हड़ताल. डीइओ ने इसकी समीक्षा के लिए शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को पूर्व में ही प्रति नियुक्त कर दिया है. डीइओ अशोक कुमार ने कहा कि इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है.