डीजल अनुदान में धांधली की शिकायत
बैकुंठपुर. प्रखंड के सिरसा मानपुर पंचायत में डीजल अनुदान की राशि वितरण में ग्रामीणों ने धांधली की शिकायत करते हुए बीडीओ से जांच कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बाहर रहनेवाले लाभुकों के फर्जी हस्ताक्षर कर अनुदान की राशि दी जा रही है, जबकि वाजिब किसानों को लाभ नहीं मिल […]
बैकुंठपुर. प्रखंड के सिरसा मानपुर पंचायत में डीजल अनुदान की राशि वितरण में ग्रामीणों ने धांधली की शिकायत करते हुए बीडीओ से जांच कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बाहर रहनेवाले लाभुकों के फर्जी हस्ताक्षर कर अनुदान की राशि दी जा रही है, जबकि वाजिब किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. बीडीओ तप्ती वर्मा ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने का निर्देश दिया है.