हथुआ में जींस मामले ने पकड़ा तूल
दो पंचायतों में भी सर्वसम्मति से लगेगी पाबंदी संवाददाता, हथुआहथुआ की सिंगहा पंचायत में छात्राओं के जींस पहन कर विद्यालय जाने पर लगी पाबंदी का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. प्रखंड की दो पंचायतों में भी यह पाबंदी बुधवार से लगनेवाली है. हजारों ग्रामीणों के सर्वसहमति के साथ जींस पर पाबंदी लगेगी. इसके […]
दो पंचायतों में भी सर्वसम्मति से लगेगी पाबंदी संवाददाता, हथुआहथुआ की सिंगहा पंचायत में छात्राओं के जींस पहन कर विद्यालय जाने पर लगी पाबंदी का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. प्रखंड की दो पंचायतों में भी यह पाबंदी बुधवार से लगनेवाली है. हजारों ग्रामीणों के सर्वसहमति के साथ जींस पर पाबंदी लगेगी. इसके लिए हथुआ पंचायत की मुखिया गीता देवी और उनके पुत्र रविकांत ने भी सिंगहा के मुखिया के समर्थन में अपनी पंचायत में यह पाबंदी लगाने का आग्रह किया है. स्थानीय मुखिया गीता देवी ने बताया कि विद्यालय में जींस पर पाबंदी कोई गलत सुझाव नहीं है. अगर वह जींस पहन कर विद्यालय में आते हैं, तो सरकार द्वारा पोशाक राशि नहीं देनी चाहिए. इसके लिए मुखिया के समर्थन में बुधवार को सर्वसम्मति से विद्यालय में छात्राओं के जींस पहन कर आने पर पाबंदी लग जायेगी. साथ ही छात्र – छात्राएं विद्यालय में मोबाइल व किसी भी नशीले पदार्थ के साथ आते हैं, तो उनके अभिभावक को चेतावनी के साथ छात्र को जुर्माना भी देना होगा. ज्ञात हो कि सिंगहा पंचायत में जींस पहन कर विद्यालय में आने पर लगी पाबंदी से प्रदेश सहित पूरे देश की सियासत गरमा गयी थी. इसके बाद स्थानीय मुखिया पर प्रशासन के दबाव के बाद मुखिया की आवाज दबा दी गयी थी. इसको लेकर अब प्रखंड की दो पंचायतों के मुखिया ने कमर कस ली है. हालांकि मुखिया ने कहा कि लोकतंत्र में भी पश्चिमी सभ्यता को हरगिज नहीं अपनाया जायेगा. इसके लिए जब पंचायत में सहमति बन जायेगी, तो जींस पहन कर विद्यालय आने पर पाबंदी कोई गलत नहीं है. वहीं, रतनचक पंचायत के मुखिया महफूज अंसारी ने छात्राओं के जींस पहन कर विद्यालय आने पर सरकार द्वारा दी जा रही पोशाक राशि का लाभ नहीं मिलने का कारण बताया.