गन्ना किसानों का बैंक के माध्यम से भुगतान
गोपालगंज. गन्ना किसानों का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से विष्णु शूगर मिल के द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है. किसानों के वर्ष 2014-15 का गन्ना भुगतान सरकार की द्वारा निर्धारित दर पर किया जा रहा है. मिल के प्रबंधक ने किसानों से अपनी बैंक पासबुक की छाया प्रति जमा किये जाने की अपील की […]
गोपालगंज. गन्ना किसानों का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से विष्णु शूगर मिल के द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है. किसानों के वर्ष 2014-15 का गन्ना भुगतान सरकार की द्वारा निर्धारित दर पर किया जा रहा है. मिल के प्रबंधक ने किसानों से अपनी बैंक पासबुक की छाया प्रति जमा किये जाने की अपील की है, ताकि जिन किसानों का बैंक खाता नंबर मिल प्रबंधन के पास नहीं है. उनका खाता नंबर मिल प्रबंधन को मिल जाये, ताकि उनके भुगतान में आसानी हो. जिन किसानों के पास अबतक बैंक खाता नहीं है, वैसे किसान बैंक में खाता खोल कर पासबुक की छाया प्रति पर किसान कोड, ग्राम कोड के साथ चीनी मिल के चालान ऑफिस में जमा करें.