सासामुसा में जर्जर सड़क के लिए प्रदर्शन
सासामुसा. कुचायकोट थाने के सासामुसा बाजार में जर्जर सड़क के कारण आये दिन हो रही दुर्घटना को लेकर व्यवसायियों ने सड़क को जाम कर दिया. सासामुसा बाजार में करीब आधे घंटे तक सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के कारण वाहनों का परिचालन बाधित रहा. व्यवसायियों का कहना था कि जर्जर सड़क पर बड़े […]
सासामुसा. कुचायकोट थाने के सासामुसा बाजार में जर्जर सड़क के कारण आये दिन हो रही दुर्घटना को लेकर व्यवसायियों ने सड़क को जाम कर दिया. सासामुसा बाजार में करीब आधे घंटे तक सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के कारण वाहनों का परिचालन बाधित रहा. व्यवसायियों का कहना था कि जर्जर सड़क पर बड़े – बड़े गड्ढे हो गये हैं. इसके कारण आये दिन वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. अबतक कई लोग इस सड़क पर अपंग हो चुके हैं. व्यवसायियों ने सड़ की मरम्मती नहीं कराये जाने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होने की बात बतायी. सड़क की मरम्मती नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दिया. इस मौके पर शंभु पासवान, तारकेश्वर प्रसाद, सुनील प्रसाद, राजन कुमार, प्रवीन सिंह, अशोक राय, सुमन कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.