कोयलादेवा में बढ़ी गैंगवार की आशंका

रामाशंकर की हत्या कर बदला लेने पहुंचे थे अपराधी पहले भी हो चुका है जानलेवा हमला संवाददाता, फुलवरिया कोयलादेवा में रामाशंकर यादव की हत्या करने की नीयत से अपराधियों ने बमबारी की थी. अपराधियों की योजना हत्या करने की थी. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. अब गैंगवार बढ़ने की आशंका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 11:01 PM

रामाशंकर की हत्या कर बदला लेने पहुंचे थे अपराधी पहले भी हो चुका है जानलेवा हमला संवाददाता, फुलवरिया कोयलादेवा में रामाशंकर यादव की हत्या करने की नीयत से अपराधियों ने बमबारी की थी. अपराधियों की योजना हत्या करने की थी. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. अब गैंगवार बढ़ने की आशंका से नकारा नहीं जा सकता है. पुलिस भी मानने लगी है कि कोयलादेवा का इलाका एक बार फिर से अशांत हो रहा है. डेढ़ दशक पहले यहां रामाशंकर यादव और अन्य गिरोह का आतंक था. पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फ्लैश बैक पुलिस के साथ भी हुई थी मुठभेड़ रामाशंकर यादव के साथ पुलिस की कई बार मुठभेड़ भी हो चुकी है. तत्कालीन एसपी शहाब अख्तर के साथ रामाशंकर यादव की 27 जून, 2000 को स्याही नदी के पास मुठभेड़ हुई थी. इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए थे. आज भी कुचायकोट थाना क्षेत्र के ढोढवलिया गांव के होमगार्ड के जवान हरेराम यादव अपाहिज होकर रह गये हैं. एसपी के निर्णय के बाद उनसे स्थायी तौर पर पुलिस लाइन में काम लिया जाता है. हरेराम यादव समेत कई लोग रामाशंकर यादव के आतंक के शिकार हैं.

Next Article

Exit mobile version