प्लेटफॉर्म पर रखे शव से परेशानी
थावे : थावे स्टेशन पर करीब तीन दिनों से रखे शव कीदुर्गंधसे यात्री व रेलकर्मी परेशान हैं. मिली जानकारी के अनुसार एक युवती की हत्या कर तथा एक महिला के ट्रेन से कट कर मौत हो जाने के बाद जीआरपी थावे द्वारा उसका पोस्टमार्टम कराया गया था तथा नियम के तहत पहचान के लिए उक्त […]
थावे : थावे स्टेशन पर करीब तीन दिनों से रखे शव कीदुर्गंधसे यात्री व रेलकर्मी परेशान हैं. मिली जानकारी के अनुसार एक युवती की हत्या कर तथा एक महिला के ट्रेन से कट कर मौत हो जाने के बाद जीआरपी थावे द्वारा उसका पोस्टमार्टम कराया गया था तथा नियम के तहत पहचान के लिए उक्त स्टेशन के छोटी लाइन के प्लेटफॉर्म पर रख दिया गया.
करीब 72 घंटे बीत जाने पर शव सेदुर्गंधका आना शुरू हो गया .उस रास्ते आनेवाले यात्रियों को काफी परेशानी होने लगी. वहीं दूसरी तरफ उसकी दरुगध से उसके करीब रेलवे क्वार्टरों में रहनेवाले लोग हलकान हो गये.
स्टेशन अधीक्षक यूसी मिश्र ने कहा कि दरुगध के कारण यात्री एवं डेरावाले तो परेशान हैं ही वहीं दैनिक कार्य करने वाले रेलवे कर्मचारी का उधर से आना जाना कठिन हो गया है. इसके संबंध मे जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी नियम के तहत शव को 72 घंटे तक रखना है, ताकि उसकी पहचान हो सके. शव से दुर्गंध न हो इसको लेकर पहली बार ताबूत का इंतजाम किया गया है. शव को ताबूत में रख कर बर्फ से ढंक दिया जाता है, ताकि दुर्गंध न हो.