profilePicture

लोस चुनाव की तैयारी में जुटें कार्यकर्ता

* जिले के प्रभारी मंत्री ने की कार्यकर्ताओं की बैठकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2013 1:53 AM

* जिले के प्रभारी मंत्री ने की कार्यकर्ताओं की बैठक

गोपालगंज : भाजपा से अलग होने के बाद जदयू अपने संगठन को मजबूत करने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है. जिले के प्रभारी एवं गन्ना विकास विभाग के मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने परिसदन में जिले भर के जदयू कार्यकर्ताओं के साथ संगठन को लेकर समीक्षात्मक बैठक की.

जदयू का निशाना भाजपा वाले विधानसभा क्षेत्रों पर है. जदयू कार्यकर्ताओं को मंत्री ने लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही युद्ध स्तर पर लगने की सलाह दी है. संगठन को पंचायत स्तर से लेकर पंचायत और जिले तक मजबूत बनाने के लिए कई टिप्स भी दिये गये. कार्यकर्ताओं ने भी अधिकारियों के द्वारा की जा रही उपेक्षा का सवाल मंत्री के समक्ष गंभीरता से उठाया.

मंत्री ने कहा कि हमारे और आपके नीति और नीयत बिल्कुल साफ है. आपके सहयोग से बिहार में विकास का मानक रखने का काम सरकार ने किया है. हमारे बिहार के मुखिया भ्रष्ट पदाधिकारियों को कभी बरदाश्त नहीं करेंगे.

आपके सहयोग से पार्टी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की है और आगे भी जीत हासिल करेगी. बैठक को मुख्य रूप से विधान पार्षद महाचंद्र सिंह , सुनील सिंह , विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ,मंजीत सिंह ,रामसेवक सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष भृगुआश्रम सिंह कुशवाहा आदि ने संबोधित किया.

इस मौके पर राधव सिंह ,विपिन तिवारी , उमाशंकर शर्मा, मुकेश कुमार पांडेय , राधेश्याम सहनी ,प्रमोद पटेल ,गुटमुट , नीलम देवी ,ओमप्रकाश सिंह ,तौहीद ,शोएब राजा , सुनील कुमार वारी , अशोक प्रसाद कुशवाहा , नंदलाल मौर्य, सन्नी सिंह, अवध बिहारी सिंह ,वीरेंद्र चौरसिया , रामबली शुक्ला , अजीमूल हक , संजीत चौबे, मंजर क्यूम, दयाशंकर शर्मा, हसीब खान , हरीहर सहनी ,शोएब रहमान समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version