एचपी रसोइ गैस से उपभोक्ताओं को राहत
बैकुंठपुर. रसोई गैस की किल्लत से ग्राहकों बीच हो रही परेशानी को देख कर प्रखंड के दिघवा दक्षिण ग्रामीण क्षेत्र में व विलरपुर अजबीनगर में दो -दो एचपी रसोई गैस वितरण केंद्र खुल गये. हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा खोले गये ग्रामीण इलाके में इन एजेंसियों के द्वारा किल्लत से राहत मिलने लगी है. हर दिन उपभोक्ताओं […]
बैकुंठपुर. रसोई गैस की किल्लत से ग्राहकों बीच हो रही परेशानी को देख कर प्रखंड के दिघवा दक्षिण ग्रामीण क्षेत्र में व विलरपुर अजबीनगर में दो -दो एचपी रसोई गैस वितरण केंद्र खुल गये. हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा खोले गये ग्रामीण इलाके में इन एजेंसियों के द्वारा किल्लत से राहत मिलने लगी है. हर दिन उपभोक्ताओं की भीड़ लग रही है. खजुहट्टी दयागीर टोला स्थित एचपी गैस एजेंसी संचालक डॉ, दिनेश कुमार सिंह ने बताया यहां गैस सिलिंडर से गोदाम गैस के लिए करीब दो माह से हजारों उपभोक्ताओं बीच त्राहिमाम मचा है. कहीं हंगामा-प्रदर्शन, तो कहीं रोड़ जाम. लेकिन, यहां तो आसानी से गैस मिल रही है.