भारतरत्न देने की घोषणा पर केंद्र सरकार को बधाई
संवाददाता, गोपालगंजभारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भाजपा के भीष्म पितामह अटल बिहारी वाजपेयी तथा स्व पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने की घोषणा पर जिला भारतीय जनता पार्टी ने भारत सरकार को बधाई दी है. विदित हो कि दोनों नेताओं की जयंती 25 दिसंबर को ही है. भाजपा कार्यकर्ता इन दोनों नेताओं की […]
संवाददाता, गोपालगंजभारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भाजपा के भीष्म पितामह अटल बिहारी वाजपेयी तथा स्व पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने की घोषणा पर जिला भारतीय जनता पार्टी ने भारत सरकार को बधाई दी है. विदित हो कि दोनों नेताओं की जयंती 25 दिसंबर को ही है. भाजपा कार्यकर्ता इन दोनों नेताओं की जयंती धूमधाम से मनायेंगे. भारत रत्न देने की घोषणा पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. बधाई देनेवालों में जिलाध्यक्ष ब्रजानंद राय, रामप्रवेश राय, सुभाष सिंह, डॉ इंद्रदेव मांझी, ब्रज नंदन जायसवाल, अनूप श्रीवास्तव, हरे कृष्ण राय, हरिनारायण सिंह, उमेश प्रधान, सुभाष सिंह तोमर, राजू चौबे, सुनील सिंह, मंटू गिरी, दुर्गा राय, चित्त लाल प्रसाद, प्रकाश लाल, सुनील सिंह, शिव कुमार उपाध्यक्ष व विनोद सिंह आदि प्रमुख हैं.