्रपोशाक व साइकिल राशि पाकर खिले बच्चों के चेहरे
भोरे. विभिन्न विद्यालयों में पोशाक एवं साइकिल राशि का वितरण चल रहा है. राशि को पाकर जहां बच्चों के चेहरे खिल उठे हैं. भोरे, कटेया एवं पंचदेवरी प्रखंडों के हाइस्कूलों में भारी संख्या में छात्र पहंुचे. विद्यालय की ओर से राशि का वितरण कराया गया. भोरे के राजनारायण कन्या प्रोजेक्ट हाइस्कूल में बुधवार को पोशाक […]
भोरे. विभिन्न विद्यालयों में पोशाक एवं साइकिल राशि का वितरण चल रहा है. राशि को पाकर जहां बच्चों के चेहरे खिल उठे हैं. भोरे, कटेया एवं पंचदेवरी प्रखंडों के हाइस्कूलों में भारी संख्या में छात्र पहंुचे. विद्यालय की ओर से राशि का वितरण कराया गया. भोरे के राजनारायण कन्या प्रोजेक्ट हाइस्कूल में बुधवार को पोशाक एवं साइकिल राशि का वितरण किया गया. यहां पोशाक मद में 200 छात्राओं के बीच दो लाख रुपये वितरित किये गये. कटेया संवाददाता के अनुसार, बेलहीं स्थित राजेंद्र उच्च विद्यालय में शिविर लगा कर पोशाक एवं साइकिल राशि का वितरण किया गया. पोशाक मद में तीन लाख छह हजार तथा साइकिल मद में चार लाख 75 हजार रुपये वितरित किये गये. प्रधान शिक्षक लाल बहादुर मिश्र के अनुसार दसवीं की 79, नवमीं की 190 तथा इंटर की 37 लड़कियों को पोशाक राशि तथा 2500 रुपये प्रति छात्रा की दर से पौने पांच लाख साइकिल राशि वितरित की गयी. पंचदेवरी प्रखंड के प्रधान शिक्षक इंद्रदेव चतुर्वेदी ने बताया कि शेष बचे छात्रों के बीच 27 दिसंबर को राशि वितरित की जायेगी.