अवर निबंधन कार्यालय में मात्र चार शादियां निबंधित
मीरगंज. मीरगंज नगर स्थित अवर निबंधन कार्यालय में इस वर्ष मात्र चार शादियां निबंधित हुईं. हर तीन माह में एक शादी दर्ज होने पर स्पष्ट है कि लोगों में यहां अपनी शादी को दर्ज कराने में रुचि नहीं है. अवर निबंधन पदाधिकारी सह विशेष विवाह पदाधिकारी ने बताया कि इसके पूर्व 2013 में भी मात्र […]
मीरगंज. मीरगंज नगर स्थित अवर निबंधन कार्यालय में इस वर्ष मात्र चार शादियां निबंधित हुईं. हर तीन माह में एक शादी दर्ज होने पर स्पष्ट है कि लोगों में यहां अपनी शादी को दर्ज कराने में रुचि नहीं है. अवर निबंधन पदाधिकारी सह विशेष विवाह पदाधिकारी ने बताया कि इसके पूर्व 2013 में भी मात्र आधा दर्जन शादी पंजीकृत की गयी थी. वैसे भी यहां पर अधिकतर शादियां वैसी होती हैं, जो पूर्व में हो चुकी होती हैं. पर, सरकारी दस्तावेज में जरूरत के कारण यहां पर दर्ज कराने की मजबूरी होती है. वैसे यहां पर शादी दर्ज करने हेतु साढ़े तीन सौ रुपये खर्च करने पड़ते हैं, जिसकी रसीद भी मिलती है.