कुचायकोट: उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बनना कुट्ी में बैंकर्स तथा उपभोक्ताओं को बैठक हुई .जिसमें शाखा प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा ग्रामीण बैंक द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को बैंक से जुड़ने की अपील की .
उन्होंने ने बताया कि इस बैंक द्वारा भी देश विदेश में रुपया का अदान -प्रदान किया जाता हैं. तथा हम लोग ग्राहकों की हर सुविधा के लिये तत्पर हैं.बैठक में रविंद्र पांडेय ,सुरेश पांडेय ,मुन्ना राय,उपेंद्र पांडेय ,सुरेश राम ,भुनेश्वर शुक्ला,संजय राय,दिनेश राम सहित अनेकों लोग मौजूद थे.