गोपालगंज: जिले में प्राइमरी विद्यालयों से लेकर प्लस टू विद्यालयों में शिक्षक नियोजन को लेकर आवेदन जमा करनेवालों की गति काफी धीमी है. जिले की संबंधित नियोजन इकाइयों में आवेदन लिये जा रहे हैं. नियोजन इकाइयों के काउंटर पर कर्मी तैनात हैं. इसके लिए विभाग द्वारा शिड्यूल भी जारी किया गया है.
डीइओ ने इसको लेकर संबंधित नियोजन इकाइयों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं. शिड्यूल के अनुसार सभी नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.