15 को होगा रालोसपा का जिला सम्मेलन
केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा करेंगे उद्घाटनकार्यकर्ताओं ने की तैयारी की समीक्षा फोटो-3संवाददाता. गोपालगंजराष्ट्रीय लोक समता पार्टी 15 जनवरी, 2015 को जिला सम्मेलन करेगी. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के अलावा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, मुख्य वक्ता राम कुमार शर्मा व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह भी शामिल होंगे. […]
केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा करेंगे उद्घाटनकार्यकर्ताओं ने की तैयारी की समीक्षा फोटो-3संवाददाता. गोपालगंजराष्ट्रीय लोक समता पार्टी 15 जनवरी, 2015 को जिला सम्मेलन करेगी. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के अलावा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, मुख्य वक्ता राम कुमार शर्मा व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह भी शामिल होंगे. जिला सम्मेलन को लेकर पार्टी कार्यालय पर रालोसपा कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रदेश सचिव पारस पाल, प्रदेश संगठन सचिव सुमेर प्रसाद, प्रदेश युवा महासचिव अरविंद कुशवाहा, प्रदेश युवा सचिव रामाकांत सिंह भी मौजूद थे. बैठक में जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष के द्वारा कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी. साथ ही अध्यक्ष ने कहा कि अपने-अपने दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन करें, ताकि जिला सम्मेलन को सफल बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि अभी सम्मेलन की तैयारी को लेकर पर्याप्त समय है. इस बीच पूरी तैयारी करने की जरूरत है. मौके पर रामाशीष यादव, जितेंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह, शशिदेव, शास्त्री भगत, विंद प्रसाद कुशवाहा, शिवध्यान सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.