बाइक व टेंपू की भिड़ंत में चार घायल

संवाददाता, उचकागांवफोटो 18मीरगंज-समउर पथ के संग्रामपुर गोपाल गांव के समीप बुधवार को देर शाम बाइक व टेंपो की भिड़ंत में बाइक सवार सहित चार लोग घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार बथुआ बाजार की तरफ से मीरगंज जा रहा था. इसी बीच मीरगंज की ओर से आ रहे टेंपो से भिड़ंत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 6:03 PM

संवाददाता, उचकागांवफोटो 18मीरगंज-समउर पथ के संग्रामपुर गोपाल गांव के समीप बुधवार को देर शाम बाइक व टेंपो की भिड़ंत में बाइक सवार सहित चार लोग घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार बथुआ बाजार की तरफ से मीरगंज जा रहा था. इसी बीच मीरगंज की ओर से आ रहे टेंपो से भिड़ंत हो गयी. इस घटना में बाइक सवार सहित टेंपो का चालक व बैठे दो अन्य लोग घायल हो गये. बाइक सवार मीरगंज का बताया जा राह था. वहीं फुलवरिया थाने के कल्याणपुर गांव का बताया गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए जहां-तहा भेज दिया गया. घटनास्थल पर पहुंचे फुलवरिया के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने पल्सर बाइक तथा टेंपो को बरामद कर लिया. घायलों की पहचान नहीं हो सकी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद वाहन के कागज के आधार पर वाहनचालकों की पहचान की जा रही है. शीघ्र ही घायलों की पहचान कर ली जायेगी.